मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 224.23 अंक या 0.39% बढ़कर 57369.45 पर और एनएसई निफ्टी 50 65.70 अंक या 0.39% बढ़कर 17082 पर था।

शेयर बाजार में 3 दिन से जारी गिरावट आज थम गई है. मंगलवार के शुरुआती कारोबार में आज बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है. बाजार में आज कारोबार के पहले आधे घंटे में सेंसेक्स में करीब 500 अंक की बढ़त दर्ज हो चुकी है . वहीं निफ्टी एक बार फिर 17150 के स्तर को पार कर गया है. स्टॉक्स में ये रिकवरी निचले स्तरों पर पहुंचे दिग्गज शेयरों में खरीद की वजह से देखने को मिली है. पहले एक घंटे के दौरान बाजार में चौतरफा खरीद देखने को मिली है. बैंक, ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज हुई है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बाजार में आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी 17016 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 17111 के स्तर पर खुला है. यानि इसमें 90 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. कारोबार के पहले आधे घंट में निफ्टी 17165 के ऊपरी स्तरों तक पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स 57145 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 57376 के स्तर पर खुला. पहले आधे घंटे में इंडेक्स 57704 के ऊपरी स्तरों तक पहुंच गया. यानि इसमें 500 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में बाजार में चौतरफा बढ़त दर्ज हुई है. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों में देखने को मिली है. इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस सेक्टर में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारियों का डर दिखाने वाला वॉलिटिलिटी इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिल रही है और शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 2.5 प्रतिशत टूटा है.