आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने लोगों को आधार से होने वाले फ्रॉड के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है.

आधार कार्ड भारत के सभी निवासियों के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आपको कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. अब आधार कार्ड सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार की बढ़ती जरूरतों के साथ-साथ इसके जरिए होने वाले वित्तीय फ्रॉड या धोखाधड़ी का जोखिम भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने लोगों को आधार से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहने की बेहतर सलाह दी है.
अगर आप भी कहीं फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो आप जल्दी से UIDAI के द्वारा दी जा रही ये जानकारी जरूर देखें और उसको तुरंत फॉलो करें. इससे आप भविष्य में कभी फ्रॉड के शिकार, वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी के जोखिम से बच जाएंगे. बता दें कि आधार कार्ड से संबंधित जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति को न दें, जिसे आप जानते न हो. इससे जुड़ी जानकारी अपने तक ही सीमित रखें.
यूआईडीएआई ने दी ये सलाह
यूआईडीएआई लोगों को सलाह दी है कि ई-आधार डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे, किसी अन्य सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल न करें. अगर ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास किसी सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपने जिस कंप्यूटर पर आवश्यक कार्य के लिए ई-आधार डाउनलोड किया है, वो फाइल कंप्यूटर में न छोड़ें और उसे काम पूरा होते ही तुरंत डिलीट कर दें. यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि ई-आधार कॉपी को डिलीट करने के बाद उसे रिसाइकिल बिन से भी डिलीट कर दें ताकि उसके गलत इस्तेमाल की कोई गुंजाइश न रहे.
आधार कार्ड को ऐसे बनाएं ज्यादा सुरक्षित
देश भर में फ्रॉड के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों के मन में आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि क्या 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए किसी का बैंक खाता हैक किया जा सकता है? लोगों के इस सवाल पर UIDAI ने जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को आपके आधार कार्ड का 12 अंकों वाला नंबर मिल भी जाता है तो वह सिर्फ इस नंबर से आपका बैंक खाता हैक नहीं कर सकता है. इसके बावजूद अगर आप अपने आधार कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप मास्क्ड आधार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बताते चलें कि मास्क्ड आधार में आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर के शुरुआती 8 अंक छिप जाते हैं और सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं.