ट्रक के मालिक ने इसे एक चलता-फिरता शादी घर बना दिया है. इसका इंटीरियर एयर कंडीशन से लैस है और काफी अच्छा दिखाई देता है. गांव-देहात के इलाकों में ऐसे शादी घर काफी अच्छा विकल्प बन सकते हैं. आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर पर ट्रक वाले से मिलने की ख्वाहिश जताई है.

भारत की मशहूर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो तुरंत वायरल हो जाता है. आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जिसमें एक ट्रक को चलते-फिरते शादी घर के रूप में दिखाया गया है. इस चलते-फिरते शादी घर को देखकर आनंद महिंद्रा खुद को नहीं रोक पाए और ट्रक वाले से मिलने की ख्वाहिश जाहिर की. दरअसल वीडियो में दिखाए गए ट्रक को एक शादी घर का रूप देने के लिए मॉडीफाई किया गया है. आइए इस चलते-फिरते ट्रक की खासियत देखते हैं.
चलता-फिरता शादी घर
महिंद्रा के चेयरमैन द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में एक 40 फीट लंबा शिपिंग कंटेनर दिखाई देता है. इस कंटेनकर में कई फोल्डेबल हिस्से मौजूद हैं, जिन्हें पूरा खोलने के बाद ये एक शादी घर बन जाता है. फोल्डेबल हिस्से के पूरा खुलने के बाद कंटेनर की कुल चौड़ाई 30 फीट तक बढ़ जाती है. इसकी मदद से ट्रक के कंटेनर का स्पेस दोगुना हो जाता है. इस चलते-फिरते शादी घर में कुल 1,200 स्क्वायर फीट का एरिया मिलता है.
ऐसे शादी घर के फायदे
आनंद महिंद्रा ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए उस शख्स से मिलने की इच्छा जताई है जिसने ट्रक को चलता-फिरता शादी का घर बनाया है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि इस तरह के मैरिज हॉल गांव और देहात के सुदूर इलाकों में काफी काम आ सकते हैं. यह ना केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि भारत जैसे भारी जनसंख्या घनत्व वाले देश में इसे स्थायी जगह की भी आवश्यकता नहीं है.
200 लोगों की क्षमता, बरसात से बचाव
ट्रक को मॉडीफाई कर बनाए गए चलते-फिरते शादी घर में कुल 200 लोगों का इंतजाम आसानी से किया जा सकता है. फोल्डेबल डिजाइन के साथ ही इसमें दो एयर कंडीशनर भी दिए गए हैं. इस ट्रक का इस्तेमाल शादी के अलावा दूसरे आयोजन के लिए भी किया जा सकता है. ग्रामीणों के मुताबिक यह चलता-फिरता शादी घर ना केवल बहुत दूर इलाकों के लिए अच्छा विकल्प है, बल्कि बारिश से भी बचाव करता है.