आईफ़ोन खरीदारों के लिए आज 26 सितंबर से एप्पल ने खुद अपनी दिवाली सेल शुरू कर दी है। ये सेल एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लाइव हो गई है। इस सेल में एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स शानदार ऑफर्स दिए जा रहे.

एप्पल दिवाली सेलका आगाज आज यानी 26 सितंबर से हो गया है, इस फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिएफ्लिपकार्ट और अमेज़न पर तो पहले से ही सेल चल रही है और अब एप्पल भी अपनी दिवाली सेल लेकर आ गई है. एप्पल ने ग्राहकों के लिए ऐसे शानदार ऑफर्स पेश किए हैं जिन्हें देख किसी भी एप्पल लवर का दिल फिसल सकता है. जी हां, ऑफर्स ही ऐसे हैं कि आप शायद ही खुद को रोक पाएंगे, इन ऑफर्स का फायदा उठाकर हजारों की बचत कर सकते हैं.
एप्पल दिवाली ऑफर का फायदा बचाएगा हजारों रुपये
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने अपनी दिवाली सेल के लिए एचडीएफसी और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ हाथ मिलाया है. सेल के दौरान यदि कोई भी ग्राहक 41,900 रुपये की न्यूनतम खरीदारी करता है तो 7 प्रतिशत (7,000 रुपये तक) की इंस्टेंट सेविंग कर सकता है.
लेकिन बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एचडीएफसी या फिर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से बिल का भुगतान करेंगे. ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी.
एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि ये एप्पल ऑफर सिंगल और मल्टीपल आइटम्स सभी पर लागू है लेकिन इसके लिए न्यूनतम बिल राशि 41,900 रुपये होनी चाहिए.
आईफोन 14 की कीमत वैसे तो 79,900 रुपये है लेकिन 7 हजार रुपये का एप्पल ऑफर मिलने के बाद यही मॉडल आपको 72,900 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा पुराना फोन देने पर 63,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर होगी.