भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह 25 सितंबर को लाइव आकर कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। धोनी सोशल मीडिया से अक्सर दूर ही रहते हैं लेकिन उनके इस पोस्ट से फैंस के बीच अफवाहे शुरू हो गई है।

एमएस धोनी ने रविवार को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल बीते दिन धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया था कि वो रविवार दोपहर 2 बजे सभी के साथ एक खबर शेयर करने वाले हैं. उनके इस ऐलान के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वो शायद आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, मगर रविवार को तय समय पर उन्होंने देश के सामने आकर साफ कर दिया कि खबर उनके संन्यास को लेकर नहीं थी.
बिस्किट को भारत की वर्ल्ड कप जीत से जोड़ा
दरअसल ये खबर एक बिस्किट के लॉन्च को लेकर थी, जिसे उन्होंने भारत की 2011 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत से जोड़कर लॉन्च किया. धोनी ने एक बिस्किट को देश में फिर से लॉन्च किया. धोनी ने इसे वर्ल्ड कप से जोड़ा. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. उस समय ये बिस्किट भारत में लॉन्च हुआ था. अब एक बार फिर देश में यह बिस्किट लॉन्च हो रहा है और इस साल एक और कप है. ये कनेक्शन साफ हो गया.
धोनी ने कहा कि चलो बिस्किट को फिर से लॉन्च करते हैं और 2011 को फिर से लाते हैं. हालांकि दिग्गज कप्तान के ऐलान के बाद कुछ फैंस नाराज भी हो गए. कुछ यूजर्स का कहना है कि धोनी ने उम्मीदों को मार दिया. फैंस का कहना है कि उन्हें लगा कि कुछ खास होगा.
ऐलान के बाद भड़के फैंस
एक यूजर ने कहा कि आप करोड़ों लोगों के आइकन हैं, कुछ पैसों के लिए उनके इमोशंस से न खेलें. धोनी की कप्तानी ने भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद घर में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था. रही बात उनके आईपीएल से संन्यास लेने की तो कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि कर दी थी कि धोनी ही आईपीएल के अगले सीजन में टीम की अगुआई करेंगे.