असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दफ्तर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घुस कर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के नाम बिलाल काजी और फैज मंसूरी बताए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में AIMIM पार्टी के दफ्तर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमले का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात की है. इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है. जिस दफ्तर में यह मारपीट हुई है वह मुंब्रा के बॉम्बे कॉलोनी स्थित AIMIM नेता सैफ पठान का ऑफिस है. पठान द्वारा मामले के फुटेज भी जारी किए हैं, जहां दो लोग डंडे और रॉड से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
घटना कल रात तकरीबन 9 बजे की है. दो अज्ञात हमलावर हाथ में रॉड और बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे और दफ्तर में मौजूद बिलाल काजी और फैज मंसूरी पर हमला कर दिया. हमलावरों को अचानक आते देख कुछ लोग बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी मामूली चोटें आईं. मारपीट की सारी घटना दफ्तर और मार्केट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद एआईएमआईएम नेता पुलिस के पास शिकाय़त दर्ज कराने पहुंचे.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपनी जान पर जोखिम जताते हुए बताया कि मारपीट के दौरान हमलावर धमकी दे रहे थे कि सैफ पठान को बाहर बुलाओ, उसे भी जान से मार देंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है और वह खुद एक मामले में जेल में रह चुके हैं. बकौल AIMIM नेता, जिन दो लोगों पर हमला हुआ है, वह उनके करीबी हैं और पार्टी संबंधित गतिविधियों में उनके साथ रहते हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है की इस हमले के पीछे की मुख्य वजह क्या है.