नेहा कक्कड़ बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. फैन्स लगातार नेहा कक्कड़ को निशाने पर ले रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गया गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ के रीमेक को लेकर विवादों में घिर गया है. फैन्स के बाद अब इसको लेकर फाल्गुनी पाठक ने भी इसकी बुराई है. उन्होंने फैन्स के कमेंट्स को अपनी स्टोरी में शेयर किया है.

नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं। उनके गाए कई गाने फैंस की फेवरेट लिस्ट में शुमार रहते हैं। मगर, अचानक इस वक्त सोशल मीडिया का माहौल उनके विरोध में जाता दिख रहा है। कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है तो कोई खुद नेहा से सिंगिंग छोड़ने की गुजारिश करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स तो सिंगर को जेल भेजने तक की बात कर रहे हैं! आखिर चहेती गायिका के प्रति इस कदर गुस्सा क्यों फूट पड़ा है?
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का पॉपुलर गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ रिक्रिएट किया है। एक तरफ कुछ लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, वहीं, कुछ लोग नेहा से खफा हैं। खासकर नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट करके फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं और उन्हें 90 के दौर के इस हिट क्लासिक सॉन्ग को बरबाद करने के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
बता दें कि नेहा कक्कड़ का गाना जब से रिलीज हुआ है तभी से विवादों में घिर गया है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. फैन्स ने नेहा कक्कड़ को जमकर खरी खोटी सुनाई. एक फैन ने तो नेहा को खिलाफ 7 साल की कैद की भी मांग कर डाली थी. साथ ही लोगों ने नेहा पर गाने को रीमेक कर उनकी बचपन की यादों को बरबाद करने की भी बात कही थी.
फैन्स के समर्थन में उतरीं फाल्गुनी
फाल्गुनी पाठक भी अब फैन्स के समर्थन में उतर आईं हैं. फाल्गुनी ने फैन्स की मांग का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की हैं. फाल्गुनी ने फैन्स के रिएक्शन अपने अकाउंट पर शेयर किए हैं. जिसमें फैन्स ने ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को रीमेक करने को लेकर जमकर आलोचना की है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारी बचपन की यादों को तबाह इस तरह रीमेक बनाकर मत करो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पैसे के लिए कला को मत बिगाड़ो. इन सभी कमेंट्स को फाल्गुनी पाठक ने रीपोस्ट किए हैं.
लव रोमांटिक है गाना
इस गाने का नाम ओ सजना है. इसे कई बोल भी दिए गए हैं. इस गाने में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है. नेहा ने इस गाने में आवाज दी है. इस गाने को रोमांटिक लव स्टोरी में फिल्माया गया है. इस गाने में प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. इस गाने को एक खूबसूरत लव स्टोरी के तौर पर फिल्माया गया है.