भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बीते मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्ले से विफल हो गए थे। वह अब 23 सितंबर को नागपुर में होने वाले दूसरे मैच में वापसी करने का प्रयास करेंगे।

शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ने विराट कोहली के साथ नागपुर के एक बीयर बार में बातचीत करते हुए तस्वीर शेयर की है. खास बात ये है कि विराट कोहली और उद्यमी अशनीर ग्रोवर दिल्ली के ही रहने वाले हैं.भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर की हाल ही में नागपुर में मुलाकात हुई. जिसकी तस्वीर अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है और नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी -20 मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी है. अश्नीर ग्रोवर ने विराट कोहली के साथ नागपुर के एक बीयर बार में बातचीत करते हुए इस तस्वीर को शेयर किया है. बता दें कि विराट कोहली और उद्यमी अशनीर ग्रोवर दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी -20 मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय गेंदबाज़ों की इस मैच में जमकर धुनाई हुई थी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने आसानी से भारत द्वारा दिए गए 208 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था. भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में जमकर रन लुटाए, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49, युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42, उमेश यादव ने 2 ओवर में 27, हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 22 रन दिए. इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि मैच के दौरान टीम इंडिया को LBW का एक भी मौका नहीं मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा.