हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बेबी ब्वॉय के नाम का ऐलान कर दिया है. साथ ही बच्चे की छोटी सी झलक भी दिखाई है. बेटे के नाम का मतलब बेहद खास है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपने बेटे की देखभाल में लगी हैं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा कहलाने वाली एक्ट्रेस अब अपने बच्चे के पीछे दौड़ रही हैं, क्योंकि उन्होंने उनके जीवन को पूरा कर दिया है। अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने लाडले को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना सुनिश्चित किया। हालांकि, एक महीने बाद अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए उसकी झलक दिखाई है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि 20 अगस्त 2022 को सोनम और आनंद ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने बच्चे के आने की घोषणा की थी। फोटो पोस्टकार्ड में सोनम और आनंद ने दुनिया के साथ माता-पिता बनने के अपने उत्साह को साझा किया था। तभी से फैंस सोनम और आनंद के नवजात बच्चे की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं।
20 सितंबर 2022 को सोनम और आनंद के बेटे के जन्म को एक महीना पूरा हुआ और बिंदास माता-पिता ने इस मौके पर बेटे के साथ पहली तस्वीर साझा की। फोटो में हम पूरे परिवार को उनकी डिजाइनर दोस्त अनामिका खन्ना के मैचिंग ड्रेस में देख सकते हैं। जहां सोनम अनारकली सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आनंद और उनके बेटे मैचिंग पीले रंग के कुर्ते में ट्विनिंग कर रहे थे। यहां देखें फोटो।
आप तस्वीरों में नन्हे से बच्चे की झलक साफ देख सकते हैं. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है.बात करें सोनम और आनंद के बेटे के नाम की तो ये बेहद खास है. हिन्दू धर्म में इस नाम का मतलब हनुमान होता है. इससे पता चलता है कि एक्ट्रेस भगवान में भी कितना भरोसा रखती हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है हिन्दू शस्त्रों में वायु पांच तत्वों में से एक है. हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं. साथ ही वो वायु यानी हवा के शक्तिशाली स्वामी है.