बैठक में भारत के पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और इंडी कोर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी आनंद शाह को पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड में मनोनीत करने का फैसला लिया गया.

पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। मंगलवार (20 सितंबर) को बिजनेसमैन रतन टाटा समेत कई लोगों को ट्रस्टी बनाया गया। वहीं, सुधा मूर्ति को एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस और पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा समेत कुछ प्रमुख हस्तियों को पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी के रूप में नॉमिनेट किया गया है।
गृहमंत्री और वित्त मंत्री भी हैं ट्रस्टी
इस बैठक में पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया. पीएम केयर्स फंड के नए नामित ट्रस्टी – जस्टिस थॉमस, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश; पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर मुंडा और टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन, रतन टाटा भी बैठक में शामिल हुए.
एडवायजरी बोर्ड में इन्हें किया गया शामिल
पीएम केयर्स फंड के ट्रस्ट ने अपने एडवायजरी बोर्ड के गठन के लिए कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित करने का भी फैसला किया है. इनमें भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फॉर इंडिया के को फाउंडर और इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं.