कई बार ऐसा होता है कि हमने फील होने लगता है कि व्हाट्सऐप पर सामने वाले व्यक्ति ने हमें ब्लॉक कर दिया है. लेकिन इस बात का पता लगाने के लिए 5 आसान तरीके हैं, क्या हैं वो तरीके आइए जानते हैं.

हर महीने व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के मकसद से नए-नए व्हाट्सएप फीचर को रोलआउट करता रहता है. सिर्फ फीचर्स की ही भरमार नहीं है कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखती है और इन्हीं में से एक फीचर है ब्लॉक. बता दें कि यूजर किसी भी नंबर या फिर अपने फोनबुक में सेव किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो व्हाट्सऐप पर है उसे ब्लॉक कर सकता है.
व्हाट्सएप नंबर को कैसे ब्लॉक :
अगर आप व्हाट्सऐप पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में फिर अकाउंट ऑप्शन में, इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट पर टैप करने के बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के नाम की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. आप जिस भी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं उनके नाम पर क्लिक करें.
व्हाट्सएप पर हो गए ब्लॉक तो इन 5 आसान तरीकों से पता लगाएं: लास्ट सीन- अगर आप किसी खास व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेट्स या फिर लास्ट सीन नहीं चेक कर पा रहे हैं तो ऐसे में संभावना है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो. लेकिन आप जल्द ही इस फीतर से इस बात का पता नहीं लगा पाएंगे क्योंकि व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नई प्राइवेसी सेटिंग लेकर आने वाली है जिसकी मदद से यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकेंगे.
बनाए व्हाट्सऐप ग्रुप:
अगर आपको लगता है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो एक ग्रुप बनाकर देखें. अगर आप वाकई ब्लॉक हैं तो आप सामने वाले व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ नहीं पाएंगे.
मैसेज भेजें:
सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजकर देखें अगर डबल टिक नहीं आता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपका मैसेज डिलीवर नहीं हुआ है. अगर अगले कुछ घंटों तक या फिर 2 से 3 दिन तक भी आपका मैसेज डिलीवर ना हो तो ऐसे में समझ जाना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है.
व्हाट्सऐप कॉल करें:
नॉर्मल कॉल के बजाय सामने वाले व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर कॉल मिलाकर देखें और अगर आपको फोन की स्क्रीन पर रिंगिंग के बजाय सिर्फ कॉलिंग ही हमेशा नजर आए तो समझ जाना चाहिए आप ब्लॉक हो गए हैं.