Go Digit के आईपीओ को लेकर जमा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे.

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लि. के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के प्रस्ताव को ‘निलंबित’ रखा है. हालांकि, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा है. गो डिजिट ने 17 अगस्त को पूंजी बाजार नियामक के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये थे. कंपनी में निवेश करने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल हैं.
गो डिजिट के आईपीओ को लेकर जमा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे.
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को मिली मंजूरी
सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, नियामक ने कारणों का खुलासा किये बिना ही Go Digit के आईपीओ की अर्जी की प्रोसेसिंग को निलंबित रखा है. कंपनी ऑटो इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, एसेट इंश्योरेंस समेत अन्य बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है. इसके अलावा सेबी ने आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है और इसके साथ ही बीबा फैशंस के IPO की मंजूरी की दुविधा को भी खत्म कर दिया है. सेबी अब आईपीओ की प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाएगी.