हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो साझा किया है. इस लेटेस्ट पोस्ट में वो अपनी बेटी नितारा के लिए खिलौने जीतकर रियल फादर बनने की मिसाल दे रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अक्षय की गिनती इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में होती है, जो अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देते हैं. अक्सर एक्टर का नाम उनकी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में आता है. ये पहली बार है जब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जब वो अपनी बेटी नितारा के लिए हीरो बन इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
अक्षय कुमार हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े छोटे बड़े सभी अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. अब उनका एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के साथ अम्यूजमेंट पार्क में घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पिता और बेटी की इस जोड़ी के हाथों में बड़े-बड़े टेडी बियर लिए हुए हैं.वायरल वीडियो में अक्षय कुमार बेहद फनी अंदाज दिखाते हुए टैडी को अपने सर पर रखकर चलते हुए बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
इंटरनेट पर छाई पापा-बेटी की बॉन्डिंग
अक्षय कुमार की इस वीडियो पर उनके फैंस के रिेएक्शन्स आ रहे हैं. साथ ही, बेटी और पापा की बॉन्डिंग पर लोग अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हाय सो स्वीट… वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, Wow so amazing… बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी परिवार से कितना प्यार करते हैं, तस्वीरों में साफ दिखता है. अब इन तस्वीरों को अक्षय के फैंस भी लाइक कर रहे हैं और उन्हें एक अच्छा पिता बता रहे हैं.