राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से यह बताने को कहा कि क्या एसीबी ने विधायक अमनातुल्लाह खान के खिलाफ अलग मामले में केस दर्ज किया है या सीबीआई द्वारा पहले से दर्ज मामले में ही कार्रवाई की है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज मामले की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई. कोर्ट ने मामले में सीबीआई से रिपोर्ट दखिल करने को कहा है. कोर्ट ने सीबीआई से यह बताने को कहा है कि क्या एसीबी ने विधायक अमनातुल्लाह खान के खिलाफ अलग मामले में केस दर्ज किया है या सीबीआई द्वारा पहले से दर्ज मामले में ही कार्रवाई की है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी.
कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से जांच अधिकारी ने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है कि एसीबी द्वारा दर्ज केस सीबीआई के केस से अलग है या नहीं? सीबीआई अमनातुल्लाह खान के खिलाफ वक्फ बोर्ड चेयरमैन के मार्च 2016 से अक्टूबर 2016 के बीच के कार्यकाल में गलत तरीके से वक्फ बोर्ड में कुछ लोगों की भर्ती करने के मामले की जांच कर रही है.
2016 में दर्ज कराई थी शिकायत
आपको बता दें दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एसडीएम (मुख्यालय) ने नवंबर 2016 में एक शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाया था कि वक्फ बोर्ड में स्वीकृत और गैरस्वीकृत पदों पर मनमाने ढंग से नियुक्तियां की हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान पर नियम-कानून का जानबूझकर और आपराधिक उल्लंघन, पद का दुरुपयोग करने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.