विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा. कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 71वां शतक था. विराट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. विराट शनिवार को मोहाली पहुंचे, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. कोहली ने रविवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने इस दौरान अपने इरादे भी जता दिए.
33 वर्षीय विराट कोहली नेट पर अभ्यास करने वाले पहले बल्लेबाजों में से एक थे. उनका ध्यान पूरी तरह से शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने पर था. उन्होंने 45 मिनट के प्रैक्टिस सेशन में कई उठती हुई गेंदों का सामना किया. कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की और अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं.
कोहली ने एशिया कप में राशिद खान की गेंदों पर आगे बढ़क शॉट मारे
एशिया कप में उन्होंने राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने भी आगे बढ़कर शॉट मारे और रविवार को नेट पर वह इसी मानसिकता के साथ उतरकर उन्होंने स्पिनरों पर इसी तरह के शॉट खेले. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ा था और उन्हें अहसास हो गया है कि छोटे प्रारूप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना जरूरी है.
विराट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की पारी खेली थी
विराट कोहली ने 2016 में विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी और अब जबकि उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास लौट आया है तब उनसे मंगलवार को पहले टी20 में एक और शानदार पारी की उम्मीद की जा रही है.
इस बीच पंजाब क्रिकेट संघ ने दो स्टैंड का नाम अपने दो स्टार खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है. मंगलवार को मैच शुरू होने से एक घंटा पहले इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. दक्षिणी छोर के पवेलियन का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से हरभजन जबकि उत्तरी पवेलियन का नाम विश्व कप 2011 के नायक युवराज के नाम पर रखा जाएगा.