सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हैवान बना डॉक्टर बेजुबान पर अत्याचार करते हुए देखा जा सकता है. डॉक्टर कुत्ते को चलती कार से बांधकर सड़क पर घसीट रहा है. घटना शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है.

जोधपुर के एक डॉक्टर का कुत्ते को रस्सी से बांधकर गाड़ी से घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुत्ता डॉक्टर के घर में घुस गया था, इससे नाराज हो कर डॉक्टर ने ऐसा किया। इस दौरान कुछ बाइक सवार युवकों ने कुत्ते की जान बचाकर डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
बेजुबान जानवर को कार से बांधकर घसीटा
बेजुबान जानवर को RJ19-CG-6086 नंबर की कार से खींचा गया था. वीडियो में कार के पीछे बंधा आवारा कुत्ता दिख रहा है. कार के पीछे चलते एक युवक ने हैवानियत का वीडियो बनाकर एनजीओ पुकार को सूचना दी. एनजीओ की सूचना पर शास्त्री नगर थाना में पशु क्रूरता की धारा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि नंबर और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पुकार एनजीओ कि अपर्णा बिस्सा ने बताया कि आज दोपहर हमें सूचना मिली कि एक कार सवार आवारा कुत्ते को बांधकर खींचते हुए सड़क पर जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कुत्ता डॉ रजनीश गालवा के घर मे घुसा तो उन्होंने कुत्ते को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर 5 किलोमीटर तक अपनी कार से घसीटा। इस बीच डॉ रजनीश की कार के पीछे आ रहे बाइक सवार युवकों ने कार को रुकवाकर डॉ के अवमानवीय व्यवहार पर कड़ी फटकार लगाई। युवक आवारा कुत्ते को एम्बुलेंस से पशु चिकित्सालय लेकर गए। वहां लहूलुहान कुत्ते का इलाज करवाया गया.
मेनका गांधी के फोन करने पर दर्ज हुआ मामला
डॉ रजनीश गालवा ने पहले अपने डॉक्टर साथियों को मौके पर बुलाकर युवकों को लताड़ लगानी शुरू कर दी। इस बीच युवकों ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में डॉ रजनीश गालवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस डॉ रजनीश गालवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी।
इस बीच युवकों ने दिल्ली में मेनका गांधी को मामले की जानकारी दी। मेनका गांधी ने शास्त्री नगर थाने के थानाधिकारी को फोन किया तब जाकर डॉ रजनीश गालवा के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत एफआईआर दर्ज की गई। ऐसी हरकत को अंजाम देने वाले डॉक्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं। वो प्लास्टिक सर्जन हैं।