दिल्ली से लगे नोएडा में आज सोमवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है.

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह आठ बजे के करीब मेट्रो के आगे कूद कर जान दे दी।
घटना के दौरान शख्स के साथ पत्नी भी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजेश ग्रेटर नोएडा स्थित एक टायर कंपनी में काम करते थे। वह पत्नी को छोड़ने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। राजेश ग्रेटर नोएडा में किराये के मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार राजेश हरियाणा के झज्जर जिले के गोच्छी गांव का रहने वाला था। वह पत्नी के साथ घर जा रहा था। तभी रास्ते में पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।
परिचालन बाधित होने से यात्री हुए परेशान
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सीट से द्वारका के बीच चलने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में एक बार फिर सोमवार सुबह यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, मेट्रो में सुबह के समय दफ्तर और स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। हादसे के चलते कुछ देर तक इस लाइन पर परिचालन बाधित हुआ। बता दें कि ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन में से एक है।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
उल्लेखनीय है कि मेट्रो स्टेशन पर किसी शख्स के ट्रेन के आगे कूदने की घटनाएं इससे पहले भी सामने आई हैं। 01 सितंबर 2022 को तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ट्रेन के आगे कूद गया था। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस घटना की वजह से मेट्रो का परिचालन काफी देर तक बाधित हुआ था।