अनन्या पांडे लेटेस्ट पिक्चर्स में व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह दिलकश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

अनन्या पांडे बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस का किलर लुक देखने को मिल रहा है।
अनन्या पांडे ने अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। इन फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं साथ ही उन्होंने व्हाइट इयररिंग्स पहने हैं और बालों को खुला रखा हैं। इसी के साथ वो कैमरे के सामने पोज देकर फैंस की धड़कनें बढ़ा रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए ‘Let there be white’ लिखा और कई सारे इमोजी बनाए।
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा दिख रहे हैं। इस फिल्म के बाद उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई हैं। अनन्या जल्द ही ‘खो गए हम कहां’ और ‘ड्रीम गर्ल-2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।