पीएससी अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी PSC परीक्षा में आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है.

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए आपको उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिलने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया है. सोमवार, 19 सितंबर 2022 को एमपी सीएम शिवराज ने घोषणा की कि MPPSC Exam में मैक्सिमम एज लिमिट में सभी अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकारी परीक्षा में ये छूट अभ्यर्थियों की मांग पर दी जा रही है.
हालांकि ये रियायत सिर्फ एक बार के लिए दी जा रही है. दरअसल, बीते दो साल में कोरोना महामारी के कारण एमपीपीएससी परीक्षा नहीं हो सकी थी. इसके कारण कई उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए थे. ये कैंडिडेट्स मांग कर रहे थे कि उन्हें एक मौका दिया जाए. अब Madhya Pradesh सरकार ने उनकी मांग सुन ली है.
एक बार के लिए बढ़ेगी 3 साल उम्र सीमा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि ‘Covid-19 के कारण PSC Exams नहीं हो पाए थे. इसके लिए आवेदन भी नहीं लिए गए थे. ऐसे में तब जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठने के पात्र थे लेकिन अब अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, उनके साथ न्याय करने के लिए ये फैसला लिया गया है.’
CM Shivraj ने लिखा कि ‘ऐसे उम्मीदवारों की मांग के आधार पर हम MP PSC की परीक्षा में केवल एक साल के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं.’