उर्फी जावेद ने अजीब स्कर्ट के साथ काले रंग की ब्रालेट और पेटी बिकनी में तापमान को बढ़ा दिया, प्रशंसक उनके अनोखे फैशन और नए अवतार की प्रशंसा करते हैं।

उर्फी जावेद इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। एक्ट्रेस कभी पैपराजी को फटकार लगाती नजर आईं, तो कभी चाहत खन्ना पर ठग सुकेश को लेकर निशाना साधती दिखाई दीं। बीती रात उर्फी को पुणे के एक क्लब में डिस्को डांस करते हुए देखा गया था। इसी बीच अब उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी ने बिकिनी पहन कयामत ढाई है।
उर्फी ने इंस्टा अकाउंट से साझा किया नया वीडियो
दरअसल हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टा अकाउंट से नया वीडियो साझा किया है। ताजा वीडियो में उर्फी को ब्लैक कलर की बिकिनी पहने देखा जा रहा है। अपने इस बिकिनी लुक के साथ अदाकारा ने कई कपड़ों को जोड़कर बनाई गई मोटी रस्सी से खुद को लपेटा हुआ है। ओवरऑल लुक पर नजर डालें तो, एक्ट्रेस ने लॉन्ग हैंगिंग सिल्वर इयररिंग से अपने लुक को कम्पलीट किया है। इसके अलावा बालों की पोनीटेल, ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक को फाइनल टच दिया है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
आखिर में बताते चलें कि उर्फी के इस लुक को देख कुछ यूजर्स ने ट्रोल किया, तो कुछ फैंस ने अपना प्यार बरसाया। एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘गेहूं की बोरी कहाँ से ले आए’। तो दूसरे ने लिखा, ‘फिर एक नया ड्रामा’। वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘ये सब सही प्रचार के साथ हमारे यूथ को बिगाड़ रहे हैं’। हालांकि, उर्फी के फैंस उनपर हार्ट शेप एंड फायरी इमोजी भेज प्यार लुटा रहे हैं। यही वजह है कि सिर्फ 2 ही घंटे में एक्ट्रेस के पोस्ट पर करीबन 1 लाख लाइक्स आ चुके हैं।