मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है। इनमें से एक की हालत नाजुक है।

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। दरअसल, विवि की एक छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बना लिए और उन्हें अपने पुरुष दोस्त को भेजा। उसके कथित बॉयफ्रेंड ने उन क्लिप्स को वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला काफी गर्मा गया। शनिवार (17 सितंबर, 2022) रात वहां कैंपस में स्टूडेंट्स ने इस मसले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये वीडियो साथी छात्रा ने ही बनाया था और उसने शिमला में अपने एक दोस्त को भेजा था। उसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार-रविवार की रात भारी हंगामा होना शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। छात्राएं और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं।
डॉ.अरविंद सिंह ने बताया- एक लड़की ने अपना आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था। लड़की की रूममेट्स को जब यह बात मालूम पड़ी तो उन्हें शक हुआ कि कहीं इसने उनकी क्लिप भी तो नहीं बनाई है। वॉर्डन के बाद मैटर की जांच की गई तब उसके फोन से ऐसा कुछ भी नहीं मिला। कुछ शरारती बच्चों ने इस केस को सोशल मीडिया को दूसरा रंग दे दिया।
उसमें साफ देखा गया कि विवि के हॉस्टल की छात्राओं ने एक लड़की को बाथरूम के बाहर पकड़ा था। वह नहाते हुए छात्राओं का कथित तौर पर वीडियो बना रही थी। यह पूरा मामला यहीं से गर्माया। वैसे, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि लड़की ये सारी क्लिप्स बनाकर अपने उस दोस्त को क्यों भेजती थी।
मोहाली एसएसपी ने रविवार (18 सितंबर, 2022) को कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी छात्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। मेडिकल रिकॉर्ड्स के लिहाज से किसी ने भी सुसाइड का प्रयास नहीं किया। वहीं, पंजाब स्टेट वीमेन कमिशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी बोलीं- यह गंभीर मामला है। जांच जारी है। मैं सभी पैरेंट्स को यह आश्वासन दिलाती हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।