बॉलीवुड अभिनेत्री सोनीक्षी सिन्हा भले ही काफी समय से बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिलेशनशिप की खबरें कई बार सामने आती हैं और दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा बीते लंबे समय से एक्टर जहीर इकबाल संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, इस जोड़े ने अबतक एक-दूजे को महज दोस्त ही बताया है, लेकिन सामने आई सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लेटेस्ट तस्वीर फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं।
सोनाक्षी-जहीर की रोमांटिक तस्वीर वायरल
बताते चलें कि बीती रात सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, एक्टर वरुण शर्मा के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे। दरअसल वरुण शर्मा, जहीर और सोनाक्षी के क्लोज फ्रेंड हैं, साथ ही उन्होंने डिनर डेट से एक बेहतरीन तस्वीर भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है। ये पिक्चर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है, साथ ही लोग इसे देख मानने लगे हैं कि सोनाक्षी और जहीर के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा ही है।
एक-दूजे की आंखों में डूबे दिखे सितारे
वरुण शर्मा के जरिए साझा की गई फोटो में जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। साथ ही आउटफिट के मामले में भी दोनों को ट्यूनिंग बिठाते देखा गया है। पिक्चर में सोनाक्षी व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं जहीर, व्हाइट और ब्लैक कलर की कैजुअल शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम जींस पहने बेहद डैशिंग लगे हैं। पिक्चर पर लिखा गया वरुण का नोट भी फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है।