8वें टी20 वर्ल्ड कप की अक्टूबर में शुरुआत होगी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया यहां अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगा, जबकि टीम इंडिया समेत पाकिस्तान, इंग्लैंड, और श्रीलंका अपने दूसरे खिताब की कोशिश करेंगे. देखें इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों की टीमें…

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को 15 सितंबर तक ICC को अपनी-अपनी स्क्वाड के बारे में जानकारी देना थी, लेकिन अब तक केवल आठ ही टीमें ऐसा कर पाई हैं. अन्य 8 टीमें अब तक अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का चुनाव नहीं कर पाई हैं. पाकिस्तान टीम तो आज शाम तक अपनी स्क्वाड का एलान कर देगी, लेकिन बाकी 7 टीमों के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर ये 7 टीमें भी आज रात तक अपनी टीम नहीं चुन पाती हैं तो डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है.
इन टीमों ने कर दिया है अपनी स्क्वाड का एलान
सबसे पहले मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 स्क्वाड का एलान किया. इसके बाद इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स ने भी अपनी टीमें चुन लीं. बुधवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने भी अपनी-अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी.
ये आठ टीमें नहीं खोज पाईं सही कॉम्बिनेशन
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई की टीमें अब तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने परफेक्ट 15 खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन नहीं खोज पाई हैं. हालांकि पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर मुहम्मद वसीम आज (15 सितंबर) 4.30 बजे अपनी स्क्वाड का एलान कर देंगे.
16 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले (क्वालीफाइंग मैच) 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन आठ टीमों में से चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेगी. सुपर-12 में पहले ही आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना अभियान 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.