टी 20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने भी अपने दल की घोषणा कर दी है लेकिन पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की चोट पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

टी 20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने भी अपने दल की घोषणा कर दी है. 15 सदस्सीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बाबर आज़म लीड करते हुए नज़र आयेंगे तो वहीं टीम की उपकप्तानी शादाब खान को सौंपी गई है. लेकिन पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की चोट पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. जिनमें शादाब खान, शाहनवाज दहानी, फखर ज़मान, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान भी शामिल हैं. एशिया कप के दौरान शाहीन को छोड़कर बाकी खिलाड़ी भी चोटिल हुए थे. शादाब खान को हालांकि पाकिस्तानी टीम का उपकप्तान तो बना दिया लेकिन उनके सिलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स कुछ संतुष्ट नज़र नहीं आए थे. वहीं शाहीन अभी भी रिहैब में हैं.और पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. इसके अलावा अब फखर ज़मान को भी लंदन रिहैब के लिए भेजा गया है. जिसकी जानकारी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने ही दी है.
एशिया कप में रहा था खराब फॉर्म
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का खराब फॉर्म दिखा था. उन्होंने एशिया कप में सिर्फ 16 की औसत से 96 रन बनाए थे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.23 का रहा था. उनके खराब फॉर्म को लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. अब उनके टी20 वर्ल्ड से बाहर होना उनके एशिया कप के खराब फॉर्म से जोड़ा जा रहा है.
रिज़वान भी है चोटिल
वहीं तेज गेंदबाज दहानी को भी एशिया कप के दौरान ही साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी. जिसकी वजह से वे फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. अब बात आती है मोहम्मद रिज़वान की तो इन्हें एशिया कप के दौरान दाएं पैर में चोट लगी थी, जो अभी भी परेशान कर रही है. कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी रिज़वान कुछ मैचों में बाहर बैठ सकते हैं. ऐसे में अगर शाहीन और रिज़वान पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका होगा.