बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए , जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आर्यन ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने यलो कलर की जैकेट पहनी हुई हैं।

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम इन दिनों हर तरफ छाया हुआ हैं। वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वो अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं। हाल ही में उनको एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें उनका कूल दिखने को मिला।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आर्यन खान
वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि आर्यन खान ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने येलो कलर की जैकेट पहनी हुई हैं। इसी के साथ उन्होंने व्हाइट सूज पहने हैं और वो फैंस को सलाम कर रहे हैं। उनका स्टाइल बिलकुल पापा शाहरुख खान जैसा लग रहा है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
आर्यन के हाथ में गुलाब का फूल
आर्यन खान के वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं। अब तक वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं फैंस इस वीडियो को देखकर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा की, ‘अपने पापा की तरह सलाम किया’। वहीं एक यूजर ने उन्हें ‘गुड लुकिंग कहा’। इतना ही एक फैन ने उन्हें रियल ‘हीरो’ बताया।
फैंस ने कहा- पापा की कार्बन कॉपी’
ऐसे हजारों फैंस है जो वीडियो को देखकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं। काफी दिनों से खबरें है कि आर्यन बहन सुहाना की तरह बॉलीवुड में रख सकते हैं। हालांकि इस बात पर अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है लेकुन सुहाना फिल्म ‘आर्चीज’ से डेब्यू में कदम रखने वाली हैं जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं अब फैंस सुहाना को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं और अब देखना है कि आर्यन बॉलीवुड में कदम रखते हैं या नहीं?