सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब यह सुनने में आ रहा है कि इन तीन पहाड़ों के अलावा यह लोग 16 और जगहों पर नए कूड़े के पहाड़ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर 16 कूड़े के पहाड़ पूरी दिल्ली में बन गए तो लगभग सारी दिल्ली के लोग 24 घंटे बदबू का शिकार होंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी निकाय चुनावों को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘दिल्ली देश की राजधानी है। न केवल राजधानी के निवासी बल्कि पूरे भारत के लोग चाहते हैं कि शहर सुंदर हो। जबकि हमने पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में अन्य पहलुओं के साथ सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत की है, कचरा डंपिंग का मुद्दा अभी भी चिंता का विषय है। गाजीपुर, भलस्वा और ओखला कचरा डंप का जिक्र करते हुए कहा कि “यह हमें शर्मिंदा करता है। तीन कचरा पहाड़ों ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए जीवन को विशेष रूप से कठिन बना दिया है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि फिर हर इलाके के अंदर कूड़े का पहाड़ होगा 24 घंटे बदबू आएगी चारों तरफ 24 घंटे मक्खी मच्छर घूमेंगे. चारों तरफ धुआं ही धुआं होगा और दिल्ली कूड़े के पहाड़ की राजधानी बन जाएगी. एक तरफ हम लोगों ने दिल्ली में 500 तिरंगे लगाएं,आज दिल्ली तिरंगों का शहर माना जाता है, लेकिन ये लोग दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बना देंगे. हम दिल्ली के अंदर ढेरों झील बना रहे हैं बहुत जल्दी दिल्ली झीलों का शहर माना जाएगा. हम दिल्ली के पार्क और गार्डन को बहुत बड़े पैमाने पर विकसित कर रहे हैं.
कोई भी दिल्ली में आएगा तो खूबसूरत पार्क और गार्डन देखेगा और दिल्ली पार्क और गार्डन का शहर माना जाएगा और यह लोग इसको कूड़े के पहाड़ का शहर बना रहे हैं. आज दिल्ली अपनी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दुनिया भर में मानी जाती है और यह लोग इसको पूरे का पहाड़ का शहर बनाना चाहते हैं. मैं समझता हूं दिल्लीवासी भी इससे बहुत नाराज होंगे. देशवासी भी नाराज होंगे. मैं समझता हूं दिल्ली वाले इस फैसले को कबूल नहीं करेंगे.
पिछली मीटिंग में मेरी एलजी साहब से बात हुई थी मैं उनके पास डेटा लेकर गया था. एक कूड़े के पहाड़ का डाटा था कि वहां पर 2500 टन कूड़ा रोजाना आ रहा है जबकि 1500 टन ही प्रोसेस हो रहा है यानी 1000 टन कूड़ा रोजाना वहां पर जुड़ रहा है, कम होने के बजाय कूड़ा बढ़ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में हमारे जितने भी जनप्रतिनिधि हैं चाहे विधायकों सांसदों सरपंच हो पार्षद हो उन सब की मीटिंग बुलाई गई है. आपस में सब लोग मिले नहीं हैं हम सब लोग मिलेंगे बैठेंगे और चर्चा करेंगे.