नई मोटरसाइकिलें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश की गई हैं. नई बाइक्स को 3 कलर ऑप्शन- व्हाइट, रेड और ब्लैक में लॉन्च किया गया है.

कीवे कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी दो और मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है. Keeway ने K300 और K300 R नाम से दो बाइक को लॉन्च किया है. ये दोनों बाइक 27.5bhp और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं. 6 स्पीड गियर वाली ये बाइक एक नहीं खूबियों से लैस हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों में बाइक्स में कौन कौन से कमाल के फीचर्स हैं?
हंगरी का ब्रांड Keeway भारत के ऑटो बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए Keeway ने K300 बाइक के दो वेरिएंट उतारे हैं. एक का नाम K300N (नेकेड स्ट्रीट वर्जन) रखा है, दूसरे का नाम K300 R (रेसिंग स्पोर्ट वर्जन) है. कंपनी का दावा है कि दोनों ही वेरिएंट परफॉर्मेंस के मामले में शानदार हैं.
10 हजार में बुकिंग
Keeway की दोनों 300 सीसी वाली मोटर साइकिल K300N और K300 R टेस्ट राइड के लिए मौजूद हैं. ग्राहक दोनों बाइक्स को 10 हजार रुपये के छोटे से अमाउंट में बुक करा सकते हैं. ये बुकिंग ग्राहक Keeway की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ, डीलरशिप पर भी करा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि वो इस बाइक की डिलीवरी सितंबर के आखिरी हफ्ते तक शुरू कर देंगे.
कितनी है इसकी कीमत
Keeway ने अपनी बाइक की एक्सशोरूम कीमत को 2.65 लाख रुपये से शुरू किया है. ये कीमत कंपनी के मॉडल K300N की है. अगर K 300R मॉडल की बात करें तो उसकी एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये तय की गई है.