साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग के पहले सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. रिलायंस समूह की मुंबई इंडियन्स ने आज अपने कोचिंग स्टाफ के नामों का ऐलान कर दिया. साइमन कैटिच को मुख्य कोच बनाया गया है.

साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) की शुरुआत अगले साल जनवरी-फरवरी में होगी. इसके लिए लीग की टीमो ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौड़ में मुंबई इंडियन्स केप टाउन ने गुरुवार को अपने कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा कर दी. रिलायंस समूह की इस क्रिकेट फ्रैंचाइजी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच को मुख्य कोच नियुक्त किया है, जबकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला टीम के बैटिंग कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स पामेंट को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है.
इनके अलावा टीम में एक अन्य पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन टीम के महाप्रबंधक होंगे. कैटिच ने एमआई की ओर से कहा, ‘मुंबई इंडियंस केप टाउन के मुख्य कोच के पद की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है. एक नई टीम बनाना हमेशा ही विशेष होता है, जिसमें कौशल निखारना और टीम संस्कृति तैयार करना शानदार होगा.अमला ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए रोमांचित हूं. मुंबई इंडियंस के मालिकों, प्रबंधन और मेरे मैनेजर का धन्यवाद जिनकी बदौलत यह काफी आसान रहा.’
मुंबई इंडियंस केप टाउन ने अभी तक पांच खिलाड़ियों- कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को टीम में नीलामी से पहले ड्राफ्ट किया है. अभी टीम की पहली तस्वीर साफ नहीं हुई है क्योंकि खिलाड़ियों की नीलामी बाकी है, जो 19 सितंबर को होगी. इस नीलामी के बाद ही छह टीमों वाली इस लीग में सभी टीमों की तस्वीर साफ होगी. इस लीग में खेलने के लिए दुनिया भर के 500 से ज्यााद खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
हर टीम में 10 साउथ अफ्रीकी और 7 विदेशी यानी कुल 17 खिलाड़ियों को चुना जाएगा. आईपीएल की तर्ज पर हर टीम के प्लेइंग XI में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं.