इससे पहले दिन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के कुल 11 विधायकों में से आठ ने गोवा कांग्रेस पार्टी का BJP में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया था

गोवा में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आठ कांग्रेस विधायकों में से एक माइकल लोबो ने कहा है कि उन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया गया. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष में महज तीन विधायक रह गये हैं. आठ विधायक पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलियाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाईक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सेक्वीरा एवं रूडोल्ड फर्नांडीज आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये.
सावंत की उपस्थित में लोबो ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को सुबह एक बैठक की जिसमें उन्होंने भाजपा में विलय का फैसला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ गोवा से हमने कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू की है.’’ उन्होंने कहा कि विलय प्रस्ताव विधानमंडल सचिव एवं मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर को भी इसके बारे में बता दिया गया है जो फिलहाल नयी दिल्ली में हैं.
दिगंबर कामत ने कहा कि भाजपा से जुड़ने का निर्णय उन्होंने स्थितियों के आधार पर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘ (इस साल के प्रारंभ में गोवा विधानसभा चुनाव के बाद) जब मुझे पार्टी ने विपक्ष का नेता नहीं चुना तब मैंने अपना असंतोष प्रकट किया था. यदि आप गुलाम नबी आजाद (जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ी है) का पत्र देखें तो आप निष्कर्ष पर पहुंच जायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के शासन में विकास नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीयों को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है.’’