बीजेपी ने आरोप लगाया, ‘5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई. 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए. जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले.‘

दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी ‘‘घोटाले’’ के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे.
सुधांशु त्रिवेदी ने त्रिवेदी ने कहा, ‘स्टिंग में अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया. यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे का गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया.‘ बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई. 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए. जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले.‘
‘वह कोई भी नियम कानून नहीं मान रहे’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया, “भ्रष्टाचार की सारी रस्में अरविंद केजरीवाल सरकार निभा रही है और अब वह कोई भी नियम कानून नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘डायरेक्ट कैश कलेक्शन’ अरविंद केजरीवाल के काम में एक नया फॉर्मूला आया है. उन्होंने शराब के ठेकेदारों से ‘डायरेक्ट कैश कलेक्शन’ किया.
बीेजेपी ने पहले भी जारी किया था स्टिंग वीडियो
बता दें इससे पहले 5 सितंबर को बीजेपी दिल्ली सरकार की शराब की नीति को लेकर ए ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो जारी किया था, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘‘कमीशन’’ दिया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तब कहा था, ‘‘हमने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से नयी आबकारी नीति को लेकर पांच सवाल पूछे थे। हालांकि, अभी तक उन सवालों के जवाब नहीं आए हैं. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हम उनकी पोलने खोलने आए हैं.’’