करीना कपूर और और नीतू सिंह की शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए कुछ फोटो सामने आई हैं. इन तस्वीरों को करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर इन दिनों अपनी चाची नीतू कपूर के साथ शूटिंग में बिजी हैं. दोनों एक ही प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रही हैं और इस दौरान करीना और नीतू कपूर काम के साथ-साथ खूब मस्ती भी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं करीना कपूर ने नीतू कपूर के साथ एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, ‘जब आप परिवार के साथ शूट करते हैं.’
इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर दोनों की सेल्फी है. वहीं दूसरी तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, ‘यह शॉट असली (असली) शॉट से ज्यादा महत्वपूर्ण है.’ तस्वीर में करीना और नीतू कपूर देसी लुक में कुर्ती पहने दिख रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों खाना खा रही हैं.
इस पोस्ट के साथ करीना ने ये तो बताया है कि वो नीतू कपूर के साथ शूटिंग कर रही हैं मगर ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि दोनों किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. वहीं आने वाले समय में करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं. करीना कपूर सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट्स से ओटीटी पर कदम रखने वाली हैं. करीना उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं.