गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. इससे पहले जुलाई में भी माइकल लोबो समेत 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी.

गोवा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी माइकल लोबो सहित 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी. बता दें कि एक तरफ तो कांग्रेस की इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दूसरी तरफ इस तरह की खबर सामने आई है. कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा.
वफादार रहने की खाई थी कसम
बता दें, फरवरी महीने में गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. ये गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग लेने की प्रतिज्ञा नहीं करते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का आज आठवां दिन
वहीं, ये खबर उस वक्त आयी है जब कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. आज भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है.