अपनी मनपसंद सफेद शर्ट को चाय के हत्थे ना चढ़ने दें. कुछ आसान से स्टेप्स अपनाकर आप चाय के दाग लगी हुई शर्ट को एकबार फिर चमका सकते हैं.

भारत में चाय के शौकीनों की तादात कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है. सुबह से लेकर शाम तक लोग चाय की चुस्कियां लगाना नहीं भूलते. इस शौक के साथ कई बार ऐसी परेशानी पेश आती है जिसका हल ढूंढ़ना टेढ़ी खीर साबित हो जाता है. अक्सर चाय पीते या सर्व करते वक्त ये छलककर हमारे कपड़ों पर गिर जाता है, अगर सफेद शर्ट हो तो इसका दाग और भी ज्यादा गहरा नजर आने लगता है, हम जल्दी से इसे पानी से धोते हैं, लेकिन कई बार दाग जिद्दी बन जाता है. आइए जानते हैं चाय के दाग को कपड़ों से कैसे छुड़ाएं.
ठंडे पानी से धोएं
वाइट शर्ट से चाय के दाग हटाने के लिए आपको सबसे पहले कपडे़ को ठंडे पानी में भिगोना होगा. कपड़े पर जहां दाग लगा हो उस हिस्से को खासतौर से पानी के नल के नीचे ले जाकर तेज धार में भिगोएं.
कपडे़ं धोने वाला डिटर्जेंट
अब शर्ट के दाग लगे हिस्से पर कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट लगाएं और उसे आधे घंटे तक इसी तरह लगा रहने दें. इसके बाद कपड़े को पानी से धो लें. अब भी दाग बहुत ज्यादा कड़ा दिख रहा हो तो शर्ट लगभग 10 से 15 मिनट तक हल्के गर्म पानी में भिगोकर रखें.
लगाएं बेकिंग सोडा
सफेद शर्ट से चाय के दाग हटाना कोई आसान काम नहीं है. इस शर्ट को साफ करने का अगला स्टेप है बेकिंग सोडे का इस्तेमाल. सबसे पहले बेकिंग सोडा लेकर सीधा दाग वाली जगह पर लगाएं जिससे वह चाय के दाग को खींच लें. इसके आप बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर 12 घंटे तक लगा रहने हें. अगली सुबह इसे साफ करते वक्त हल्का रगड़ें. इसे मशीन में भी धोया जा सकता है.
स्टेन रिमूवर
अगर चाय का दाग बहुत ज्यादा पुराना है तो संभावना है कि वाइट शर्ट से दाग हटाना मुश्किल होगा. अगर बेकिंग सोडा के बाद भी दाग दिखाई दे तो आप स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जेल, स्प्रे, पाउडर और लिक्विड फॉर्म में भी आता है. इसे कुछ मिनटों के लिए ही कपड़े पर रखकर धो लें.
दोहराएं
आखिरी स्टेप है कि यह सब करने के बाद भी दाग ना हटे तो इन स्टेप्स को एकबार फिर दोहराएं. 2 बार पूरी प्रक्रिया आजमाने पर पुराने से पुराने दाग की भी छुट्टी हो जाएगा.