टेलीविजन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस हिना खानइन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें साझा कर फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं।

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस, ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट सेक्विन-बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। हिना खान ने इस आउटफिट के साथ अपने मेकअप को बेहद सटल रखा है। साथ ही बालों की चोटी बनाए काफी बोल्ड लगी हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयरिंग और गोल्डन रिंग के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
बताते चलें कि हिना ने ये अवतार ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड 2022’ के लिए लिया था। जिसकी तस्वीरें साझा कर अब वो सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं। हिना खान का ये पोस्ट सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है और चंद मिनटों के अंदर इसे 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस इसपर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हॉट, ग्लैरमरस, स्टनिंग, सिजलिंग, बोल्ड और ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स कर हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप किया है।
बताते चलें कि हिना खान ने कई टीवी सीरियल्स के अलावा रिएलिटी शोज, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही उनके कंटेंट और पोस्ट्स फैंस को खूब पसंद आते हैं। इसी का नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर हिना को 17.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।