बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। फैंस आर्यन खान के इस स्टाइल और अंदाज को देखकर फिदा हो रहे हैं।

शाहरुख खान भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जो तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। सुपरस्टार होने के बावजूद शाहरुख एक फैमिली मैन है और वह अपने परिवार से सोशल मीडिया पर बात करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में इंस्टाग्राम पर आर्यन खान के साथ मजेदार बातचीत के बाद अब एक्टर ने अपनी पत्नी के ट्वीट पर रोचक जवाब दिया है।
गौरी खान ने शेयर की आर्यन की फोटो
दरअसल, गौरी खान ने ट्विटर पर आर्यन खान की एक फोटो शेयर की है। फोटो में आर्यन को कूदते और पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन भी लिखा। गौरी ने लिखा की ‘आगे और ऊपर माय बॉय’। फोटो को देखने के बाद भी शाहरुख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ऐसा कह दी जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। शाहरुख ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि,’ ‘मुझ पर गया है माय बॉय।’
पिता शाहरुख ने बेटे पर लुटाया प्यार
गौरी का ये पोस्ट देख फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और पिता-बेटे की तुलना कर रहे हैं। ऐसा पहली दफा नहीं है जब शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया हो। वो पहले भी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं। इतना ही नहीं गौरी ने बेटे आर्यन की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है जिसपर फैंस आर्यन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आर्यन एक स्टार किड हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।
इन फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
आर्यन खान को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। कुछ दिन पहले ये उन्हें लेकर ये खबर आ रही थी कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते है लेकिन अभी इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग जारी है और अब फैंस को उनकी इन फिल्मों का इंतजार है।