‘डॉक्टर जी’ से लेकर ‘एक्शन हीरो’ सहित आयुष्मान खुराना की ये अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई कर सकती हैं।

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के दमदार एक्टर में से हैं। उन्होंने सिनेमा में खुद को एक बड़े मुकाम पर पहुंचाया है। वो अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं और आज वो अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन पर सिनेमा जगत के सितारे और फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।
डॉक्टर जी
फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक लोगों के बीच पेश किया जा चुका है। इसमें आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगी। फिल्म 14 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी।
एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना अब एक कमर्शियल स्टार हैं, जो अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में पहली बार एक्शन फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल 2 दिसंबर के दिन रिलीज होगी। आयुष्मान अनिरुद्ध अय्यर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में ‘कमांडो’ फेम जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे।
आगरा का डाबरा
‘आगरा का डबरा’ एक गाइड की कहानी है जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा बनना चाहता है। फिल्म कोरोना महामारी के कारण होल्ड पर दाल दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म पर काम शुरू हो सकता है।
ड्रीम गर्ल 2
‘ड्रीम गर्ल’ की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे नजर आ सकती हैं।