रिपोर्ट्स की मानें तो अली फजल और ऋचा चड्ढा के प्री वेडिंग शूट के लिए दिल्ली के एक आइकॉनिक होटल का चुनाव किया गया है. ये होटल करीब 110 साल पुराना है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये शादी भी बॉलीवुड की बाकी शादियों जैसी शानदार होने वाली है. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कपल ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया था. जिसके बाद अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दोनों की शादी के वेन्यू की जानकारी मिली है. बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी दिल्ली के एक आईकॉनिक होटल में होने वाली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी दिल्ली के मशहूर दिल्ली जिमखाना क्लब से होगी. बताया जा रहा है कि ये क्लब साल 1913 में बना था. साथ ही, इस ऐतिहासिक क्लब के सदस्यों में कई बड़े नाम शुमार हैं. बता दें कि दोनों ने साल 2020 में ही अपना वेडिंग प्लान किया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते उनको अपनी शादी की योजना पर रोक लगा दी. जिसे अब वापस से प्लान किया जा रहा है.
अली फजल और ऋचा की शादी की अबतक जितनी भी खबरें आईं हैं उसके मुताबिक ये शादी काफी रॉयल अंदाज में होने वाली है. फैंस को भी इंडस्ट्री के एक और पावर कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. प्री वेडिंग के लिए जो वेन्यू फिक्स किया गया है वो काफी शानदार है. तस्वीरों में देखकर ये भी कहा जा सकता है कि ये आइकॉनिक होटल अंदर से काफी भव्य है.
वहीं, फोटो में देखकर आप इस भव्य होटल की खूबसूरती और शान ओ शौकत का अंदाजा आराम से लगा सकते हैं. क्लब के अंदर सुख-सुविधाएं भरपूर हैं और किसी तरह की कोई भी कमी नहीं है. साथ ही, क्लब के कमरे भी काफी लग्जरी हैं.