टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और सुपर 12 राउंड से ही बाहर हो गया था.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और सुपर 12 राउंड से ही बाहर हो गया था. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली नाकामी को लेकर कहा गया कि टीम का चयन संतुलित नहीं था, जिसके कारण टीम इंडिया को असफलता हाथ लगी. अब एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. बता दें कि इस बार टीम इंडिया में 6 बदलाव हुए हैं, यानि ऐसे 6 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं जो पिछला टी-20 वर्ल्ड कप खेले थे.
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी विराट कोहली ने की थी, तो वहीं इस बार 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा है. कोच भी बदल चुका है. पिछले वर्ल्ड कप में रवि शास्त्री भारत के कोच थे, इस बार राहुल द्रविड़ टीम के कोच है. अब देखना है कि क्या इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की तकदीर भी बदलेगी.
ये थी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सू्र्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा. अश्विन, राहुल चाहर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.
टी-02 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड-बाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
क्या हुए हैं इस बार बदलाव
इस बार ईशान किशन, चोट के कारण रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती और शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके बदले टीम में दिशेन कार्तिक, दीपक हूडा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.