नई फॉक्सवैगन टाइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को 15.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नए एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया है, लेकिन इंजन पहले जैसा ही है. आइए नई फॉक्सवैगन टाइगुन SUV की खासियत देखते हैं.

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने टाइगुन एसयूवी का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 15.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है. टाइगुन पहली कार है, जिसे कंपनी इंडिया 2.0 रणनीति के तहत देश में लॉन्च किया था. फॉक्सवैगन ने नई एसयूवी के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है. ये बदलाव टाइगुन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में देखे जा सकते हैं. हांलांकि एसयूवी कार का इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये पहले जैसा ही है. आइए नई टाइगुन की खासियत देख लेते हैं.
टाइगुन : बदला लुक और स्टाइल
फर्स्ट एडिशन के तहत पेश की गई नई टाइगुन की स्टाइलिंग में अपडेट मिलती है. फॉक्सवैगन ने इसमें दो कलर ऑप्शन करकुमा येलो और वाइल्ड चैरी रेड के अलावा एक नया कलर राइजिंग ब्लू भी ऑफर किया है. एक और बदलाव फर्स्ट एनिवर्सरी का निशान माना जा सकता है, जो नई टाइगुन के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर दिया गया है.
भारत में टाइगुन के फर्स्ट एनिवर्सरी मॉडल का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, एमजी अस्टॉर, स्कोडा कुशाक, नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटार मिड-साइज एसयूवी जैसी कार से होगा.
लिमिटेड एडिशन के फीचर्स
फॉक्सवैगन यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है. इसमें C-पिलर ग्रॉफिक्स, डोर-एज प्रोटेक्टर और ब्लैक विंग मिरर जैसी खूबियां मिलती हैं. हालांकि कार के फ्रंट में टू-स्लैट क्रोम ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर बंपर के निचले हिस्से पर क्रोम इंसर्ट जैसे फीचर्स पहले की तरह बरकरार रखे गए हैं. लेटेस्ट टाइगुन खरीदने वाले ग्राहकों को एल्यूमिनियम पेडल के साथ विंडो वाइजर भी मिलेंगे.
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन ने नई एसयूवी को चालीस से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. लेटेस्ट ताइगुन के फर्स्ट एनिवर्सरी मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, रिवर्स कैमरा, ISOFIX माउंट और टायर प्रेशर डेफ्लेशन वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
टाइगुन : इंजन स्पेसिफिकेशंस
फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को खासतौर पर डायनमिक लाइन में ही पेश किया गया है. भारतीय ग्राहकों को इसमें केवल एक पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन की पावर मिलेगी, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे.