इस बार उर्फी जावेद ने टूटे दिल के आकार का लेटेक्स टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर अपनी हॉट बॉडी का जलवा बिखेरा और अपने बोल्ड लुक से कई लोगों का ध्यान खींचा.

फैशनस्टा उर्फी जावेद को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया. उर्फी जावेद के इस दौरान के काफी सारे वीडियो सोशल मीजिया पर छा गए हैं और इसके साथ ही एक्ट्रेस का नया लुक भी टॉक ऑफ द टाउन बन गया है. उर्फी जावेद इस दौरान लाल कलर की मिनी स्कर्ट और हार्ट कट टॉप में बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दीं. उर्फई ने अपनी ड्रेस को चेन के सहारे से कैरी किया था.
इस दौरान उर्फी जावेद का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद एक लड़की जिसने हूडी पहनी हुई है उसे देखकर कह रही है कि इसे देखकर मुझे पसीना आ रहा है. इसके साथ ही वो कहती हैं कि मैं ये मुझे देखकर कॉन्शियस हो गई है मैं जितने कम कपड़े पहनी हूं ये उतने ही ज्यादा पहने हुए हैं. मुंबई के मौसम को लेकर उर्फी कहती हैं कि यहां गर्मी नहीं होती है.
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.