भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने रविवार को एक महत्वपूर्ण भारत-पाकिस्तान मैच में आसिफ अली का अहम कैच छोड़ दिया था.

एशिया कप सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ना अर्शदीप सिंह को बहुत महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर युवा खिलाड़ी का जमकर मजाक उड़ाया गया। कुछ नासमझ फैंस ने तो अर्शदीप के विकिपीडिया पेज के साथ भी छेड़खानी करते हुए उन्हें ‘खालिस्तानी’ तक घोषित कर दिया। अब एक और वीडियो सामने आ रहा, जिसमें एक फैन अर्शदीप को गाली देता हुआ नजर आ रहा है।
अर्शदीप के साथ हुआ बुरा बर्ताव
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन को अर्शदीप सिंह के साथ बुरा बर्ताव करते देखा जा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अर्शदीप जैसे ही स्टेडियम से निकलकर होटल रवाना होने के लिए टीम बस की ओर जा रहे थे, तभी एक फैन ने उनको देखकर बोला, ”सरदार कैच छूटते रहते है या तूने जानबूझकर कैच छोड़ा।” ये सिरफिरा फैन यही नहीं रूका और कुछ ना कुछ उलटा-सीधा बोलता ही रहा।
भारतीय पत्रकार ने लगाई क्लास
सिरफिरे फैन के अर्शदीप को बुरा भला कहने के बाद टीम इंडिया के डाई हार्ड फैन और जाने-माने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार उसकी जमकर क्लास लगाई। विमल ने बड़े ही गुस्से में पूछा, ”तुमने अर्शदीप को ऐसा क्यों बोला.. वो इंडिया का क्रिकेटर है। तुमने ऐसा क्यों बोला। क्या ऐसे बात करते हैं प्लेयर से।” विमल काफी गुस्से में नजर आए और स्टेडियम के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से भी उस शख्स की शिकायत की।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी सीट से उठते हुए देखा जा सकता है और वो ये कहते दिख रहे थे कि उस व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरफ फैल रहा है। विमल कुमार ने जिस तरह से इस नासमझ फैन को सरेआम फटकार लगाई, वह भी फैंस को खासा पसंद आ रहा है। वाकई में पूरा देश अर्शदीप के साथ खड़ा है, लेकिन हमारे ही समाज के कुछ असमाजिक तत्व किसी भी तरह की बेशर्मी की हद पार करने में वक्त नहीं लगाते।