एशिया कप 2022 सुपर-4 मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों एक करारी शिकस्त मिली है। भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब ना के बराबर है क्योंकि वो तभी आगे खेल सकता है, जब पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार जाए, जो कि नामुमकीन सा है। फिलहाल ये क्रिकेट है और यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेकिन कल के मैच में जिस तरह से इंडिया ने प्रदर्शन किया, उसकी काफी आलोचना हो रही है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी से खास प्रभावित नहीं हैं, खासकर मैचों के दौरान उनकी प्रतिक्रियाओं से. उन्होंने ये भी कहा कि रोहित को आगे जाकर अपनी कप्तानी बेहतर करने की जरूरत है.
अख्तर ने एक वीडियो में रोहित की कप्तानी में प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रोहित शर्मा बहुत असहज दिखते हैं, उन्हें मैदान पर चिल्लाते हुए देखा जाता है. भारत अश्विन को लाया और बिश्नोई को बाहर किया, जो दर्शाता है कि टीम में अनिश्चितता है. ये वास्तव में विश्व कप से पहले ये भारत के लिए अच्छा वेक-अप कॉल.”
‘ ये भारत के लिए वेकअप कॉल है’
उन्होंने आगे कहा कि ‘ ये भारत के लिए वेकअप कॉल है, इंडिया का परफॉर्मेंस क्या है? अब भारत को इस बारे में सोचना है कि अब उसे यहां से कहां जाना है। एक गलती आपको नहीं करनी है कि कप्तान नहीं हटाना है।’
‘तीन मैच में तीन इलेवन टीम हमें देखने को मिली’
उन्होंने कहा कि ‘तीन मैच में तीन इलेवन टीम हमें देखने को मिली है, अब वो खुद ही तय करें कि कौन सी इलेवन टीम बेहतर है। ”
‘… सब सही नहीं चल रहा है’
अख्तर ने ये भी कहा कि ‘जब टीम में रोज-रोज बदलाव होते हैं, तभी समझ लेना चाहिए कि कि सब सही नहीं चल रहा है। रोहित शर्मा के कुछ फैसले समझ के परे हैं, कभी वो पंत को आउट कर देते हैं, तो कभी अश्वीन को ले आते हैं, कभी वो कार्तिक तो कभी बिश्नोई को बाहर बिठा देते हैं।
बॉलिंग को सुधारने की जरूरत
‘फिलहाल भारत को अपनी बॉलिंग को सुधारने की जरूरत है, मैं तो चाहता था कि सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान फिर मिले लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है।’