उर्फी जावेद हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें अपने कपड़ो के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग के लिए जाना जाता है। कई बार इसी वजह से वह ट्रोल भी हो जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसके बाद वह चर्चा के केंद्र में आ गईं। नई ड्रेस में उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। उनके इस लुक को देखकर हर कोई हैरान है।

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो रिवीलिंग ड्रेसेस में अपने कमाल के कॉन्फिडेंस के जरिए फैंस को इंप्रेस करती दिखाई देती हैं. वहीं, उर्फी उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जो ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब देकर सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं, हाल ही में उर्फी एक ईवेंट पर बोल्ड बैकलेस ड्रेस पहने दिखाई दीं हैं. इस ईवेंट के दौरान एक शख्स ने उर्फी के कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जसकी वजह से उर्फी आगबबूला हो गईं और उसे जमकर फटकार लगा डाली.
दरअसल, मंगलवार की शाम को उर्फी मुंबई के अंधेरी में एक म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने एक बेहद स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी. ये एक हुडेड ड्रेस थी जो बैकलेस भी थी. वहीं, इस ड्रेस के साथ उर्फी ने डार्क मेकअप और हील्स कैरी की थी. इस लुक में उर्फी जितनी खूबसूरत दिख रही थीं उतनी ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं. यहां देखें वायरल हो रहा उर्फी का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर उनका नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्फी किसी इवेंट में शिरकत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह काफी बोल्ड ड्रेस में दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ग्रीन कलर की बैकलेस शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्हें डार्क मेकअप किया हुआ है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स पहन रखी हैं। इस इवेंट के दौरान उर्फी अपने कपड़ों पर किए कमेंट की वजह से भड़क गईं। उन्होंने कहा कि जब मैं झलक दिखला जा 10 के सेट पर गई थी तब तुम लोगों में से किसी एक बंदे में कमेंट किया था आज ढंग के कपड़े पहन कर आई है। उन्होंने कहा, ‘गाइज मैं ये सब करने नहीं आई हूं। तुम्हें अगर कपड़ों पर कमेंट करना है ना तो अपनी गर्लफ्रेंड, अपनी बहन और मां पर जाकर करो। मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा आज के बाद… किसी ने फिर से ऐसे कमेंट किया तो मैं… मैं तुम सबकी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं और बदले में मैं वही उम्मीद करती हूं।’
जहां एक ओर फैंस को उर्फी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं, कुछ लोग उन्हें इस ड्रेस की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी इस ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कभी तो कुछ ढंग का पहन लिया करो।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कितनी गरीब है ये बेचारी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई ऐसी ड्रेस पहनकर ऐसे कैसे कहीं जा सकता है?’ इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स उर्फी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की वजह से सुर्खियों में आई थीं। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था। शो के बाद उर्फी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए लगातार कुछ न कुछ पोस्ट किया करती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 35 लाख लोग फॉलो करते हैं।