रश्मिका मंदाना ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लालबागचा राजा के दर्शन किए. एक्ट्रेस के साथ उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ की को-एक्ट्रेस नीना गुप्ता और फिल्म निर्माता एकता कपूर भी थीं. लालबागचा राजा के दर्शन के लिए, अजय देवगन भी बेटे युग के साथ पहुंचे थे.

साउथ की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वो आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में वो मुंबई पहुंची। इस दौरान उन्होंने लालबाग के राजा के दर्शन किए और बप्पा का आशीर्वाद लिया। वहीं उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एक जुट हो गई लेकिन उन्होंने भी बड़े ही प्यार से फैंस का शुक्रिया अदा किया।
रश्मिका ने लिया लालबाग के राजा का आशीर्वाद
रश्मिका के इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते है कि वो प्रिंटेड लहंगे में नजर आई। इस दौरान वो बहुत ही सुंदर लगी। दरअसल, कल ही उनकी फिल्म ‘गुड बॉय’ का ट्रेलर जारी हुआ जिसके बाद वो एकता कपूर और नीना गुप्ता के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और वो बड़ी ही मुश्किल से पंडाल तक पहुंची।
एकता कपूर और नीना गुप्ता भी आईं नजर
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे। एक तरफ जहां फैंस ने उनके लुक की तारीफ की तो दूसरी तरफ कई यूजर ने उनके एक्सप्रेशन की तारीफ की। आपको बता दें, रश्मिका को नेशनल क्रश भी कहा जाता है और उन्होंने कम समय में बहुत नाम कमाया। वो बॉलुवड में भी कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रश्मिका को देखने के लिए उमड़ी भीड़
वहीं रश्मिका की फिल्म ‘गुडबॉय’ की बात करे तो, एक फैमिली-ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। नीना गुप्ता, पावैल गुलाठी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, सुनील और सुनील मेहता, फिल्म में सहायक किरदार में दिखाई देंगें और ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।