केआर के के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान को 2021 के छेड़छाड़ मामले में जमानत मिल गई है, खिलाफ यह मामला उपनगरीय वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है.

केआरके के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान को 2021 के छेड़छाड़ मामले में जमानत मिल गई है, खिलाफ यह मामला उपनगरीय वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है। हालांकि इसके बावजूद 2020 के विवादित ट्वीट्स के चलते वो जेल में ही रहेंगे क्योंकि अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ किए गए विवादित ट्वीट से जुड़ा 2020 का एक मामला बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत में लंबित है।
कमाल आर खान को मिली जमानत
रिपोर्ट के मुताबिक विवादास्पद मामले में उनकी जमानत याचिका पर आज बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। आपको बता दें, महिला फिटनेस ट्रेनर ने 2021 के बीच में पुलिस में शिकायत की थी। ट्रेनर ने बयान में कहा था कि, वो इंडस्ट्री में कमाल आर खान के संबंधों से डरती थी और इसलिए उस घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था समर्थन
इतना ही नहीं एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कमाल के समर्थन में ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने रिहा होने की उम्मीद जताई थी जो अब पूरी हो गई है। एक्टर ने अपने ट्वीट में कमाल को टैग करते हुए लिखा था कि,’ किसी को कमाल राशिद खान को नहीं भूलना चाहिए। हर किसी को याद रखना चाहिए कि बड़े विरोध और संघर्ष के बावजूद केआरके सेल्फ मेड मैन हैं, उन पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपनी जगह बनाई है। अपने दम पर।’
विवादास्पद ट्वीट पर होगी सुनवाई
बताते चलें कि 30 अगस्त को गिरफ्तार हुए कमाल आर खान अभी न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद एक्टर के तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई थी। इसी के साथ कमाल को तीन साल पुराने विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब उनके फैंस विवादास्पद ट्वीट में होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रहे है।