सत्ता पक्ष को हराने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने मिशन-2024 पर निकले हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली में उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के इरादे से आजकल दिल्ली यात्रा पर हैं. दिल्ली में उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनसे एकजुट होने का आह्वान किया है. नीतीश ने दिल्ली पहुंचते ही अपने पुराने दोस्त लालू यादव से मुलाकात की. उसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने पुराने साथी रहे शरद यादव से भी मुलाकात की.
नीतीश कुमार बीमार चल रहे सपा नेता मुलायम सिंह का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी गए. नीतीश ने विपक्षी एकता को लेकर डी राजा और सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की.
मिशन 2024 के लिए निकले हैं नीतीश
अब बुधवार को नीतीश कुमार एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि बिहार में महागठबंधन का मुखिया बनने के बाद उनके 2024 में पीएम उम्मीदवारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन नीतीश ने इन कयासों पर सिरे से पानी फेरते हुए कहा है कि-ये सब बात छोड़िए, मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं है. हालांकि उनकी पार्टी जदयू भी पहले उनके पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बड़े-बड़े बयान दे रही थी लेकिन बाद में पार्टी ने कहा कि नीतीश विपक्षी एकतो को मजबूत करेंगे.
शरद यादव ने कहा-नीतीश से बढ़िया कोई चेहरा नहीं
नीतीश से मुलाकात के बाद जदयू के पूर्व अध्यक्ष रहे शरद यादव ने कहा कि, आज देश में जरूरत है कि सभी गोलबंद हों और इसी काम में नीतीश कुमार जी निकले हैं. नीतीश कुमार से बढ़िया चेहरा कोई नहीं है.
अब आज यानी 7 सितंबर को नीतीश के दिल्ली दौरे के तीसरे दिन है. अब नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में शामिल होंगे. इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
भाजपा ने कसा तंज-वे राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है और इसे राजनीतिक पर्यटन करार दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि, वो लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे. मीडिया में बने रहने के लिए ये राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं.