सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस आज आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में दोबारा पेश करेगी. दोनों का रिमांड आज 6 सितंबर तक है. गोवा पुलिस दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी सुधीर सांगवान और सुखबिंदर की 10 दिन की पुलिस कस्टडी आज पूरी हो रही है. गोवा पुलिस आज दोनों को अदालत में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी. हरियाणा के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम से जुटाए सबूतों को सामने रख कर आरोपियों से पूछताछ की जानी है.
बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के अचानक मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी है. मौत और हत्या की आशंकाओं के बीच पुलिस हर पहलु पर तहकीकात कर रहे हैं. इसी क्रम में गोवा पुलिस सोमवार को नोएडा भी पहुंची थी. सोनाली 2013 से 2015 तक नोएडा में ही रही थीं. मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची.
गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के मामले में आरोपियों सांगवान, सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट की कुछ दिनों पहले गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया. लेकिन शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत” के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था. लेकिन अब मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.