बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे से पहले यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रवाना होने से पहले लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी स्थित आवास पहुंचे. नीतीश कुमार के लिए दिल्ली जाने से पहले लालू प्रसाद से मिलना जरूरी माना जा रहा है. नीतीश कुमार और राजद प्रमुख की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.
लालू प्रसाद से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने आज लालू यादव से मुलाकात की है और अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर उन्हें जानकारी दी. उन्हें बताया कि ल्ली में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से मुलाकात होगी. आज राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी.
सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात
दरअसल एनडीए का साथ छोड़कर महागठंबधन की रथ पर सवार हुए नीतीश कुमार को जेडीयू ने अधिकृत किया है कि वो विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाएं और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए काम करें. इसी कड़ी में नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं. जहां सोमवार शाम को ही वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी स मुलाकात करेंगे.
ललन सिंह भी जा रहे हैं साथ
नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भी दिल्ली साथ जा रहे हैं, मुलाकात के बारे में नीतीश कुमार ने कहा-उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली जा रहे हैं दिल्ली में विपक्षी दलों को एकजुट करना है. इन सब मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद से बातचीत हुई है.उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली जा रहे हैं दिल्ली में विपक्षी दलों को एकजुट करना है. इन सब मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद से बातचीत हुई है.
‘विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे’
दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद ही जेडीयू उन्हें पीएम कैंडिडेट बता रही है. जेडीयू के साथ आरजेडी भी उन्हें पीएम का मजबूत उम्मीदवार बता रही है. नीतीश कुमार ने पीएम उम्मीदवारी का खंडन किया है और कहा है कि उनकी कोई ऐसी इच्छा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और इसके लिए वे विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे