सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां भारत को पांच विकेट से हरा दिया.

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारत के खिलाफ मैच में रिजवान और नवाज ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की जिसने मैच को पलटने का काम किया. बता दें कि जिस समय नवाज क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे उस समय पाकिस्तान के 2 विकेट 63 रन पर गिर गए थे. यहां पर यदि पाकिस्तान का एक और विकेट गिर जाता तो शायद मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल सकता था. लेकिन नवाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के ऊपर बने दबाव को हटाने का काम किया जिसका फल टीम पाकिस्तान को आखिर में जीत के साथ मिला.
दोनों बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में जमकर बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के खूब परेशान किया. रिजवान ने जहां 71 रन की पारी 51 गेंद पर खेली तो वहीं नवाज ने केवल 20 गेंद पर 42 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की. नवाज ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
नवाज की पारी ऐसी थी जिसने पाकिस्तानी फैन्स को झूमने का मौका दिया. नवाज ने जहां बल्ले से धमाका किया तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट लेने में सफल भी रहे. नवाज ने मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार को आउट करने में सफलता पाई थी. यानि कुल मिलकर भारत के खिलाफ मैच में नवाज ही जीत के हीरो रहे और साथ ही एक्स फैक्टर भी साबित हुए. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी मोहम्मद नवाज को ही मैच का असल हीरो बताया है.