श्रीलंका के हाथों मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन काफ़ी इमोशनल नज़र आए.

एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इस हार के साथ ही एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि हमारी टीम ने कुछ ओवरों में खराब खेल दिखाया, जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी.
श्रीलंकाई टीम को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, लेकिन महज 2 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे साफ है कि हम डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसका श्रेय श्रीलंका को जाता है.
हम अपने फैंस के लिए निराश हैं- शाकिब
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. हम जल्दी विकेट लेना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए, इस वजह से स्पिनर ने पारी का आखिरी ओवर डाला. शाकिब ने आगे कहा कि पिछले छह महीनों में हमने अच्छा नहीं खेला है, लेकिन एशिया कप के दोनों मैचों में हमने ठीक-ठाक क्रिकेट खेली. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बारे में उन्होंने कहा कि वहां अलग चुनौती होगी. हमारी टीम को अपने खेल में सुधार लाना होगा.साथ ही शाकिब ने कहा कि हम अपने फैंस के लिए निराश हैं.
बांग्लादेश से लिया बदला
श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 183 रन के चुनौतीपूर्ण टारगेट को 8 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था. इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने जमकर नागिन डांस किया. ये डांस भी सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि इस जीत के साथ ही लंकाई शेरों ने निदहास ट्रॉफी 2018 में बांग्लादेश से मिली हार का भी बदला लिया. जब जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने इसी तरह से नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया था. मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस ने 60 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.